Home CRIME NEWS मेरठ में स्विमिंग पूल पर हुई हत्या में पांच के खिलाफ मुकदमा...

मेरठ में स्विमिंग पूल पर हुई हत्या में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

0
Murder of a young man who went to take bath in swimming pool
  • हत्या में मुख्य हत्याभिुक्त का बाप भी हुआ नामजद,
  • घटना का लाइव वीडियो वायरल।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मंगलवार देर रात लोहिया नगर थाना क्षेत्र में स्विमिंग पूल में हुई हिस्ट्रीशीटर की हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उधर, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बाप-बेटों सहित पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

 

पुलिस के अनुसार, नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म का रहने वाला 30 वर्षीय अरशद पुत्र अमीर अहमद कपड़ा कारोबारी है। वह मंगलवार देर शाम लोहियानगर के जुर्रानपुर फाटक पर बने एक स्विमिंग पूल पर नहाने आया था। उसके साथ 12 वर्षीय बेटा उमर फारूख, 8 वर्षीय बेटी कुलसुम और 5 वर्षीय आयत के अलावा 20 वर्षीय साला आहद भी रहे। रात करीब 9 बजकर 51 मिनट पर स्विमिंग पूल पर काफी लोग मौजूद थे। इसी दौरान कुछ लोगों का किसी बात को लेकर विवाद हो अगला अरशद उस विवाद को देखने पहुंच गया। अचानक अरशद की कुछ लोगों से कहासुनी हो गयी। इस दौरान अचानक एक युवक ने तमंचा निकाला और पीछे से आकर अरशद के सिर में गोली मार दी।

गोली लगते ही अरशद जमीन पर गिर गया और आरोपी भाग निकले। गोली मारने की घटना से स्विमिंग पूल पर हड़कंप मच गया और लोग भागने लगे। पिता को जमीन पर गिरता देख पास ही कपड़े बदल रहे बच्चे दौड़कर वहां पहुंचे और खून निकलता देख जोर जोर से चिल्लाने लगे। स्विमिंग पूल पर मौजूद लोग अरशद को उठाकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित दिया। बेटे उमर फारूख ने परिवार को मामले की जानकारी दी। कुछ ही देर में पिता अमीर अहमद और परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे और चीख पुकार मच गई।

पुलिस के अनुसार मृतक अरशद हिस्ट्रीशीटर था। जिसके ऊपर 18 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने जैदी फॉर्म निवासी इमरान और उसके बेटे बिलाल, दाउद व असलम सहित जाकिर कॉलोनी के रहने वाले दद्दू पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई हैं।

जांच के दौरान पता चला है कि अरशद और इमरान पक्ष के बीच मुकदमेबाजी चल रही थी। बीती 28 तारीख को इमरान ने अरशद के खिलाफ नौचंदी थाने में जानलेवा हमले का मुकदमा भी दर्ज कराया था।

एसपी सिटी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया। उधर, घटना से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें आरोपी बेटियों के सामने ही बाप की हत्या करते दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here