- डीआरएम रेलवे राजकुमार सिंह बोले- ‘ ज्यादा उत्साह में ऐसी छोटी घटनाएं हो जाती हैं’
शारदा रिपोर्टर मेरठ। वंदे भारत एक्सप्रेस में युवती से अभद्रता के मामले पर डीआरएम रेलवे राजकुमार सिंह का बेतुका बयान सामने आया है डीआरएम रेलवे राजकुमार सिंह का कहना है की “मैने वीडियो देखी नही है, संज्ञान में नहीं है, ज्यादा उत्साह में ऐसी छोटी घटनाएं हो जाती हैं, हमने सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए है, मुरादाबाद के डीआरएम रेलवे हैं राजकुमार सिंह।”
बता दें वंदेभारत ट्रेन जैसे ही सिटी स्टेशन से रवाना हुई, वैसे ही ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के बीच बवाल हो गया था। एक युवती और उसके दोस्तों ने कुछ युवकों पर युवती के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह खबर भी पढ़िए-