Home Meerut वंदे भारत एक्सप्रेस में अभद्रता का मामला: यू-ट्यूबर ने किया कार्रवाई से...

वंदे भारत एक्सप्रेस में अभद्रता का मामला: यू-ट्यूबर ने किया कार्रवाई से इंकार

0
Vande Bharat
- मामला सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ।
  • अभद्रता मामले में यू-ट्यूबर ने किया कार्रवाई से इंकार।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। वंदेभारत ट्रेन में भाजपा नेताओं, कार्यकतार्ओं पर अभद्रता का आरोप लगाने वाले यूट्यूबर ने अब किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया। उधर, राजकीय रेल पुलिस (जीआरएपी) का भी कहना है कि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है।

 

शनिवार को वंदेभारत ट्रेन के शुभारंभ के समय यूट्यूबर ने ट्रेन में अपने व अपनी बहन के साथ भाजपा नेताओं पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। मामला सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। रेलवे पुलिस अधिकारी भी हरकत में आए। रेलवे पुलिस अधिकारियों ने भी यूट्यूबर से संपर्क किया। तब मेरठ के जागृति विहार निवासी यूट्यूबर ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया।

दिव्यांशु वर्मा कहना है कि अब वे कोई और कार्रवाई नहीं चाहते। मीडिया के किसी तरह के दबाव की बात कहने पर चुप्पी साध ली। कहा कि अब वह इस मामले में कोई और कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

जीआरपी एसओ विनोद कुमार का कहना है कि किसी की शिकायत नहीं मिलने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि शनिवार को यूट्यूबर से अभद्रता का मामला सोशल मीडिया में छाया रहा।

भाजपा नेताओं ने भी इस पर सफाई दी। कहा कि वंदे भारत में बाहर से खाना लाने का कोई मतलब नहीं है। यह केवल फालोअर बढ़ाने का मामला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here