Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर हाइट गेज से टकराई बस, मची चीख-पुकार, एक...

मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर हाइट गेज से टकराई बस, मची चीख-पुकार, एक की मौत, 19 श्रद्धालु घायल

  • हाइट गेज से बस टकराने पर एक की मौत,
  • बच्चों और महिलाओं समेत 19 श्रद्धालु घायल।

बागपत। मुजफ्फरनगर से बागड़ राजस्थान में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर पिलाना मोड़ पर लगे हाइट गेज से टकरा गई। इसमें सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी मंगलसेन (70) की मौत हो गई, जबकि छह बच्चों और महिलाओं समेत 19 श्रद्धालु घायल हो गए।

अजय ने बताया कि मुजफ्फरनगर की शिक्षक कालोनी में उसकी ससुराल से रविवार सुबह कई परिवार मिनी बस में सवार होकर राजस्थान के बागड़ मंदिर में दर्शन के लिए चले थे। सुबह करीब 11 बजे जैसे ही उनकी मिनी बस मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर पिलाना मोड़ पर पहुंची तो वहां सड़क के बीच में लगाए गए हाइट गेज के खंभे से बस टकरा गई।

इस हादसे में शिक्षक कालोनी निवासी मिनी बस में सवार श्रद्धालु राजेंद्र प्रताप, मंगलसेन, अमित, रामवती, ज्योति, अर्णव, सोनिका, प्रेमवती, सुनील, गुनगुन, गाजियाबाद निवासी संजय, सुनीता, आरव, खतौली निवासी अजय, प्रीति, भारत, पृथ्वी, मेरठ निवासी अरुण और चालक नफीस समेत 20 घायल हो गए। इससे वहां काफी देर तक जाम लगा रहा।
हादसे के बाद पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को पिलाना सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से मंगलसेन, राजेंद्र सिंह समेत चार घायलों को मेरठ रेफर कर दिया। वहीं दस घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

घायल मंगलसेन की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि हाइट गजे का खंभा बीच में लगाया गया था और अन्य जगह भी रूट डायवर्जन के बाद हादसों का खतरा है। उधर, सीओ हरीश भदौरिया का कहना है कि घायलों का उपचार कराया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments