Home उत्तर प्रदेश Meerut अखिलेश के विधायक ने फूंक दिया आंदोलन का बिगुल

अखिलेश के विधायक ने फूंक दिया आंदोलन का बिगुल

0
  • अतुल प्रधान इस बार हजारों लोगों के साथ शुरू करेंगे निजी अस्पतालों और स्कूल-कॉलेजों के खिलाफ जन आंदोलन

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सपा विधायक अतुल प्रधान ने कुछ महीने पहले निजी अस्पतालों के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर अनशन किया था और जो वादा अनशन खत्म कराने के दौरान हुआ था, वो वादे पूरे ना किए जाने से अतुल प्रधान एकबार फिर आंदोलन करने वाले हैं। ये आंदोलन प्राइवेट स्कूल, प्राइवेट अस्पताल की लूट और सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्थाओं के खिलाफ होने जा रहा है। आम जनता को इस आंदोलन में जोड़कर अतुल प्रधान सड़कों पर उतरेंगे और जनता के हक और हकूक की लड़ाई लड़ेंगे। इस आंदोलन को लेकर सपा विधायक अतुल प्रधान ने शनिवार को शास्त्री नगर स्थित कार्यालय पर बैठक कर समर्थकों संग आंदोलन के बारे में विस्तार से चर्चा की।

सपा विधायक अतुल प्रधान के अपने आवास पर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। जिसमें आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी मेंबर इस बैठक में आए और सभी ने अपनी अपनी बातें सामने रखीं। सभी ने एक आवाज में कहा कि इस बार आंदोलन पिछली बार से भी बड़ा होगा। गरीब जनता पिस रही है, प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों को लूटा जा रहा है, प्राइवेट अस्पताल लूट का अड्डा बने हैं, लेकिन कोई कहने सुनने वाला नहीं है, सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाएं हावी हैं।

बता दें कि, मेरठ में 10 अक्टूबर को सपा विधायक अतुल प्रधान हजारों लोगों के साथ मेरठ कमिश्नरी पर कूच करेंगे। हजारों लोग वहीं डेरा डालकर बैठ जाएंगे। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, प्राइवेट अस्पतालों की लूट और चरमराती हुई सरकारी व्यवस्थाओं के खिलाफ हुंकार भरेंगे। ग्रामीण इलाकों के साथ साथ शहरी इलाकों के लोगों को भी इस आंदोलन से जोड़ने की तैयारी है। सभी लोगों को बैठक में बुलाकर अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा।

हर इलाके के प्राइवेट स्कूल और हॉस्पिटल का जुटाया जा रहा डाटा: सपा विधायक अतुल प्रधान के आवास पर हर रोज शहर और ग्रामीण इलाके के लोगों की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में जिस जिस भी इलाके के लोग आ रहें हैं, वो प्राइवेट स्कूल, प्राइवेट अस्पताल और सरकारी अस्पताल का डाटा भी ला रहें हैं। जिसकी पूरी लिस्ट तैयार की जाएगी और वहां की खामियों पर जवाब तलब किया जाएगा। सभी से कह दिया गया है कि जो भी घटनाएं हुई हैं, उन प्राइवेट अस्पतालों का पूरा डाटा इकट्ठा किया जाए और जिन प्राइवेट स्कूलों में ज्यादा उत्पीड़न है, उनका भी रिकॉर्ड लाया जाए। सरकारी अस्पतालों का भी डाटा इकट्ठा किया जा रहा है।

दरअसल, सपा एमएलए अतुल प्रधान ने कुछ महीने पहले प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ अनशन किया था और जो वादा अनशन खत्म कराने के दौरान हुआ था वो वादे पूरे ना किए जाने से भी अतुल प्रधान गुस्से में हैं।

ऐसा आंदोलन होगा सब देखेंगे: अतुल प्रधान

10 अक्टूबर को मेरठ में होने जा रहे बड़े आंदोलन को लेकर सपा विधायक अतुल प्रधान बोले कि, इस बार ऐसा आंदोलन होगा कि सब देखेंगे कि आंदोलन किसे कहते हैं। उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूल लूट के अड्डे बने हैं, कॉपी किताब, बेल्ट, जूते और मोजे के नाम पर बच्चों के अभिभावकों को लूटा जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों का हाल सब देख रहें हैं। जरा सी बीमारी का लाखों का बिल बनाया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में ना डॉक्टर है और ना पैरामेडिकल स्टाफ और दावा बड़ा बड़ा है, इस बार पूरा हिसाब लेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो जनता से बात करके अनशन पर भी बैठ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here