Home politics news बसपा सुप्रीमो ने सामान नागरिक सहिंता के मुद्दे को लेकर दिए यह...

बसपा सुप्रीमो ने सामान नागरिक सहिंता के मुद्दे को लेकर दिए यह बड़े बयान

0

शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज रविवार को सामान नागरिक सहिंता के मुद्दे को लेकर बड़ा बयान जारी किया है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करने के खिलाफ नहीं है पर देश की विविधता को देखते हुए इसे जबरन थोपे जाने के पक्ष में नहीं है। इसमें आपसी सहमति का रास्ता अपनाया जाना चाहिए और इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

साथ ही वह बोलीं कि भारत की विशाल आबादी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्घ और पारसी सहित विभिन्न धर्मों के मानने वाले लोग रहते हैं जिनके अलग-अलग रस्म और रिवाज हैं जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

अगर देश में सभी के लिए एक जैसा कानून लागू होगा तो इससे देश कमजोर नहीं बल्कि मजबूत होगा और आपसी सौहार्द बढ़ेगा इसीलिए संविधान में समान नागरिक संहिता का जिक्र किया गया है लेकिन उसे जबरन थोपने का प्रावधान संविधान में निहित नहीं है। इसके लिए जागरुकता व आम सहमति का रास्ता अपनाया जाना चाहिए।

भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा दूसरी ओर मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता की आड़ में संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति करना सही नहीं है जो इस समय की जा रही है।

बसपा यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के खिलाफ नहीं है बल्कि जिस तरह से भाजपा इसे लागू करना चाहती है उससे हम सहमत नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here