Home politics news यूपी उपचुनाव 2024: मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से BSP ने उतारा प्रत्याशी,...

यूपी उपचुनाव 2024: मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से BSP ने उतारा प्रत्याशी, इन्हें मिला टिकट

- बसपा ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बसपा ने इस सीट से रिफाकत उल्लाह खान को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया।

0
Rifaqat Ullah Khan
Rifaqat Ullah Khan (File Photo)
  • बसपा ने कुंदरकी सीट से रिफाकत उल्लाह खान को बनाया उम्मीदवार

UP by-election 2024: उत्तर प्रदेश की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, बसपा ने इस सीट से मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव चला है। पार्टी की ओर से रिफाकत उल्लाह खान उर्फ नेता छिद्दा को अपना प्रत्याशी बनाया गया है, जिसके बाद इस सीट की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है। बसपा प्रत्याशी के आने से सपा की मुश्किलें बढ़ना तय है। बसपा प्रत्याशी बनाए जाने पर रिफाकत उल्लाह खान ने बसपा सुप्रीमो मायावती को धन्यवाद दिया।

रिफाकत उल्लाह खान को बनाया प्रत्याशी

 

रिफाकत खान ने कहा कि जो लोग अफवाह उड़ाते हैं कि वो (मायावती) पैसे देकर टिकट देती हैं। वो ये देख लें कि मैं एक आलू का छोटा सा किसान हूं और उन्होंने मुझे पांचवीं बार टिकट दिया है। मेरे पास न कोई उद्योग है न कोई फैक्र्टी है। बसपा ने मुझे जो दिया वो मेरी वफादारी का सिला दिया है।

उन्होंने कहा कि वो पिछड़े और कमजोर वर्ग के साथ रहेंगे। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मुसलमानों का वोट लेते हैं वो उनकी लड़ाई नहीं लड़ते। लेकिन, हमारी पार्टी को अगर मुसलमान वोट देंगे तो उनकी लड़ाई भी लड़ेगी।

वहीं रिफाकत उल्लाह खान को बसपा प्रत्याशी बनाए जाने पर मुरादाबाद-बरेली मंडल के कॉअर्डिनेटर जाफर मलिक ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने रिफाकत उल्लाह खान उर्फ नेता छिद्दा को बनाया अपना प्रत्याशी बनाया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यहां बसपा की ही जीत होगी।

बता दें कि कुंदरकी सीट समाजवादी पार्टी के पास थी, यहां से सपा के जियाउर रहमान बर्क विधायक थे। लेकिन सांसद बनने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद ही ये सीट खाली हुई है। ये सीट सपा का गढ़ मानी जाती है। हालांकि 1993 के बाद इस सीट से चार बार सपा और तीन बार बसपा जीत चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here