Home Maharashtra News “जब बीजेपी को कोई पूछता नहीं था तब शिवसेना ने उनका साथ...

“जब बीजेपी को कोई पूछता नहीं था तब शिवसेना ने उनका साथ दिया”- उद्धव ठाकरे

0

मुंबई– शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को भाजपा सरकार पर सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा, चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, लेकिन वह ‘गद्दारों’ को सत्ता से बाहर करने तक नहीं रूकेंगे।

अपने आवास ‘मातोश्री’ के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “चिकित्सकों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, लेकिन कितना आराम किया जाए। जब तक गद्दारों को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता, तब तक आराम नहीं होगा।”

इससे पहले ठाकरे ने यह भी कहा था कि बीजेपी ने शिवसेना को खत्म करने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और तमाम एजेंसियां उनके पीछे पड़ी थीं, लेकिन शिवसैनिक उनके साथ खड़े रहे। ठाकरे ने कहा कि वो बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देंगे। जब बीजेपी को कोई पूछता नहीं था तब शिवसेना ने उनका साथ दिया। उन्होंने कहा, कि अब बीजेपी को सबक सिखाने का समय आ गया है।

बता दें कि 1 महीने बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावों की तैयारियोें में लगे हुए हैं। सभी दल क्षेत्रों में जाकर सभाओं व रैलीयों के दौरान अपनी-अपनी विरोधी पार्टियों पर निशाना साधे हुए हैं। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है। 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। वहीं चुनावों के परिणाम 23 नवंबर को आयेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here