मुंबई– शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को भाजपा सरकार पर सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा, चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, लेकिन वह ‘गद्दारों’ को सत्ता से बाहर करने तक नहीं रूकेंगे।
अपने आवास ‘मातोश्री’ के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “चिकित्सकों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, लेकिन कितना आराम किया जाए। जब तक गद्दारों को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता, तब तक आराम नहीं होगा।”