बदायूं- बदायूं में 7 साल की बच्ची की सर कुचलकर निर्मम हत्या की वारदात सामने आई है। आरोपी बच्ची को खाली पड़े खंडर घर में बुलाकर ले गया जहां उसकी हत्या कर दी। पुलिस नें हत्यारे क़ो मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। वहीं घटना स्थल पर एसपी देहात केके सरोज सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँचकर हत्या के कारणों की जानकारी जुटा रही है।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद भारी संख्या में इकटठा हुए लोगों ने आक्रोश जताया।
बिल्सी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 की में एक बंद पड़े खंडहर मकान में 7 वर्षीय नाबालिक किशोरी का सर कुचल कर हत्या की गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। नगर के मोहल्ला संख्या दो निवासी इस्तकार अंसारी की 7 वर्षीय पुत्री उमरा शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे बाजार से कुछ सामान खरीदने के लिए गई थी। शाम करीब आठ बजे तक वह वापस नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने उमरा को तलाश करने के लिए इधर उधर काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली।
शाम के करीब 8:30 बजे किसी ने सूचना दी कि खंडहर पड़े मकान में उसका शव कपड़े में लिपटा पड़ा है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें परिवार को लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार में बच्ची के शव को देखकर कोहराम मच गया। एसपी देहात ने घटना का खुलासा करने के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।