शारदा रिपोर्टर मेरठ। सर छोटूराम अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में दीनबंधु सर छोटूराम जी की जयंती के उपलक्ष्य में हवन पूजन एवं ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों और विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक हवन के आयोजन से हुई। इसके पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों सहित अनेक शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला स्वयं रक्तदान शिविर में पहुंचीं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा महान व्यक्तित्वों का जीवन हमें प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह एवं प्रोफेसर इंचार्ज, प्रोफेसर अनिल मलिक ने कहा सर छोटूराम जी ने अपने जीवन से समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने और सेवा के महत्व को समझाने का कार्य किया। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर समाज को नई दिशा देनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल ने कहा रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है।
रक्तदान शिविर के दौरान डॉ. वंदना राणा, अजीत सिंह, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. नीरज चौधरी और श्री रामधन सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। यह आयोजन छात्रों में समाज सेवा और महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की भावना को प्रोत्साहित करता है।
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ऐसी गतिविधियां सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।