शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के दर्जनों सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे किसानों ने उनकी समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के सदस्यों ने बताया कि चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 195 करोड रुपए बकाया है। जबकि चीनी मिलें किसानों के बकाया भुगतान नहीं कर रही। जिसके चलते किसान परेशान हैं।
उन्होंने बताया कि मोहीउद्दीनपुर गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन शशांक चौधरी ने अपनी गन्ना पर्ची में किसानों का लगभग 50 लाख का भुगतान नहीं किया। किसान परेशान धूम रहे हैं। जिसके चलते प्रशासन की ओर से तरफ से चेयरमैन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि, किसानों को इसाफ मिल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि वेस्ट एंड रोड स्थित एसडी सदर स्कूल में गरीब छात्रों से अपेध वसूली हो रही है। कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी कुछ और बात बताकर स्कूल प्रबंधन छात्रों से पैसे वसूल कर रहा है।