Home Meerut मेरठ: कई कॉलोनियों का सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी

मेरठ: कई कॉलोनियों का सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी

0
  • शहर की बाहरी कॉलोनियों के भी बढ़ाए जाएंगे सर्किल रेट।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर की पॉश कालोनी साकेत, डिफेन्स कालोनी समेत कई बड़ी कालोनियों का सर्किल रेट बढ़ेगा। ऐसी कालोनियों में लोगों को सर्किल रेट के हिसाब से हाउसिंग लोन मिलना मुश्किल हो रहा है। इसी तरह हाईवे पर दौराला समेत कुछ कालोनियों के सर्किल रेट को बढ़ाने पर निबंधन विभाग सहमत है। मंगलवार को ऐसे इलाकों का संशोधित प्रस्ताव दिया गया ताकि विचार के लिए डीएम को रिपोर्ट दी जा सके।

कल एआईजी स्टांप ज्ञानेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सर्किल रेट को लेकर जिले के सभी सब रजिस्ट्रार की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में तय हुआ कि साकेत, डिफेन्स कालोनी, सम्राट पैलेस, मोती प्रयाग कालोनी, हनी गोल्फ, पंजाबीपुरा समेत विभिन्न पॉश कालोनियों का सर्किल रेट बहुत कम है। बाजार रेट लाखों में है तो सर्किल रेट चंद हजार का। ऐसे में खरीद बिक्री करने वालों को भी दिक्कत हो रही है। हाउसिंग लोन नहीं मिल पा रहा है। एआईजी स्टांप ने अंतिम तौर पर सब रजिस्ट्रार से कहा कि मंगलवार तक ऐसी कालोनियों और ऐसे इलाकों को चिह्नित कर संशोधित प्रस्ताव दें।

आज एक बार फिर मीटिंग हुई। जिसमें तमाम कालोनियों के सर्किल रेट को लेकर चर्चा हुई। सभी सब रजिस्ट्रार ने अपने-अपने सर्किल की कॉलोनियों के वर्तमान सर्किल रेट के साथ ही प्रस्तावित सर्किल रेट का प्रस्ताव तैयार कर एआईजी स्टांप को सौंपा। इस बैठक के बाद इन सभी प्रस्तावों पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से चर्चा के बाद डीएम को स्वीकृति के लिए सर्किल रेट का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

डीएम स्तर से स्वीकृति के बाद आपत्ति- सुझाव के लिए जारी कर दिया जाएगा। आम लोगों, जनप्रतिनिधियों आदि से आपत्ति, सुझाव के बाद उसे फाइनल कर लागू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि इस बार सर्किल रेट को बढ़ाना आवश्यक है। अब लोगों को ही दिक्कत हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here