Tuesday, April 22, 2025
HomeAccident NewsBijnor accident: बाइक की चपेट में आकर दस वर्षीय बालक की मौत

Bijnor accident: बाइक की चपेट में आकर दस वर्षीय बालक की मौत


बिजनौर। राष्ट्रीय राजमार्ग-734 स्थित गांव आलमपुर गांवड़ी के समीप बाइक की टक्कर लगने से दस वर्षीय बालक अल्फेज की मौत हो गई। बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, घटना से बालक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बालक के पिता की मौत हो चुकी है। वह दो बहनों का इकलौता भाई था।

गांव आलमपुर गावंडी निवासी अल्फेज पुत्र मुजफ्फर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होते हुए खेत पर जा रहा था। बालक को अफजलगढ़ से धामपुर जा रहे नारायणवाला निवासी मुकेश पुत्र अमर सिंह ने बाइक से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बालक सहित बाइक सवार भी घायल हो गया।

राहगीरों ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार को चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

सूचना पर सीओ अंजनी कुमार ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली। बताया कि बालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments