– नानी के घर से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।
बिजनौर। स्योहारा-ठाकुरद्वारा मार्ग पर रामगंगा पुल के पास हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों दोस्त अपनी नानी के घर से लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। यह घटना बिजनौर जनपद के स्योहारा-ठाकुरद्वारा मार्ग पर रामगंगा पुल के निकट हुई। ठाकुरद्वारा से अपनी नानी के घर से लौटते समय रिहान (पुत्र उस्मान, 19 वर्ष) अपने दोस्त फैज उर्फ गोलू के साथ स्योहारा आ रहा था। रामगंगा पुल के पास पहुंचते ही वे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।

आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया। मुरादाबाद ले जाते समय दोनों दोस्तों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की सूचना पर पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार से बात कर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की।
मृतक रिहान, जिसकी उम्र 19 वर्ष थी, अपने पिता के साथ मजदूरी करता था और परिवार के पालन-पोषण में मदद करता था। वहीं, फैज उर्फ गोलू अपने घर में सबसे बड़ा था। वह चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करता था और घटना से ठीक पहले सोमवार को ही चंडीगढ़ से घर आया था। फैज अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। दोनों युवकों की मौत से उनके परिवारों के सामने अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।


