spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutभाकियू का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आज से हरिद्वार में शुरू, मेरठ...

भाकियू का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आज से हरिद्वार में शुरू, मेरठ जनपद से बड़ी संख्या में 75 ट्रैक्टर ट्रॉली…

-

– मेरठ जनपद से बड़ी संख्या में 75 ट्रैक्टर ट्रॉली दो बसों में सवार होकर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में हरिद्वार पहुंचे।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय चिंतन शिविर 16, 17, 18 जून को कई वर्षों से आयोजित होता आ रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी हरिद्वार में आयोजित हो रहा चिंतन शिविर में शामिल होने संगठन के मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में 75 ट्रैक्टर ट्रॉली और दो बसों में सवार होकर हरिद्वार पहुंचे और हरिद्वार पहुंचकर वीआईपी घाट पर काबिज हो गए। वहीं टेंट तंबू लगाकर लंगर भंडारा चलाना प्रारंभ शुरू कर दिया और वही घाट पर ही अपने ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े कर दिए।

हरिद्वार भाकियू चिंतन शिविर की शुरूआत मेरठ कैंप कार्यालय पर चौधरी राकेश टिकैत की अगवाई में भवभूति गुर्जर की अध्यक्षता में समीक्षा पंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने अपने जिले की प्रगति रिपोर्ट को खुली पंचायत में सौंपते हुए सभी वास्तविक स्थिति से अवगत कराया।

 

 

उन्होंने एक जुलाई से सदस्यता अभियान सदस्यता नवीनीकरण की शुरूआत करने का प्रस्ताव दिया और इस अभियान की शुरूआत मवाना, सदर मेरठ, सरधना तहसील में पंचायत करके शुरूआत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जल्द जनपद स्तर पर मीटिंग करके किसानों की समस्याओं को लेकर मेरठ इकाई ने कमिश्नरी घेराव का निर्णय लिया। संगठन की सदस्यता बढ़ाने ओर टिकैत साहब को देशभर की किसानों की समस्याओं पर संघर्ष में हर तरीके से सहयोग करने ओर प्रत्येक संघर्ष में किसानों को साथ लेकर बढ़चढकर हर आंदोलन में प्रतिभाग करने का आश्वासन दिया।

जनपद के किसानों की तरफ से दिया चौधरी राकेश टिकैत ने मेरठ के कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए अधिक मेहनत करने का आव्हान किया। उन्होंने देशभर में किसानों की समस्याओं पर आंदोलन करने और किसानो की समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों के सामने रखने और उनका समाधान कराने का आव्हान करते हुए सरकार के ग्यारह साल पर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। कहा कि कल सरकार के ग्यारह साल पर किसान के ग्यारह सवाल करने का आव्हान किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव राजवीर जादौन, हर्ष , सनी प्रधान, कृष्णपाल, अनूप यादव, रामबोस दबातवा, प्रशांत त्यागी, हरीश गुर्जर, राजू कुशवाह, विनोद, वीरेंद्र, सुरेन्द्र मेजर , हरवीर, अंकित, मोनू टिकरी, देशपाल, बबलू आदि मौजूद रहे ।

हरिद्वार चिंतन शिविर में नंगलाताशी, दाबका, सरूरपुर, बहसूमा, मुबारकपुर, टिकरी, सिसौला , नया गांव, सुरानी, दबुठवा, मुबारकपुर , रानी नंगला आदि दर्जनों ग्रामों के ट्रैक्टर ट्रॉली हरिद्वार में चिंतन शिविर में शामिल हुए।

चिंतन शिविर में ये प्रस्ताव हुए पारित

– समीक्षा बैठक पंचायत में मेरठ इकाई में सर्वसम्मति से लिए निर्णय एक जुलाई से सदस्यता अभियान एवं नवीनीकरण अभियान चलाएगी भाकियू मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में।
– किसान समस्याओं को लेकर मेरठ कमिश्नरी का जल्द घेराव करेगी मेरठ इकाई शामिल होंगे हजारों ट्रैक्टर और किसान।
– देश में किसान समस्याओं को लेकर भाकियू करेगी आंदोलन चौधरी राकेश टिकैत।
– सरकार के ग्यारह साल किसान के ग्यारह सवाल पर चर्चा, किसान कल करेंगे ग्यारह सवाल।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts