शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले ITPO कॉम्प्लेक्स में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर की तैयारियों का निरीक्षण किया।
#WATCH | Delhi: Union I&B Minister Anurag Thakur inspects the International Media Centre at ITPO Complex for the G20 Summit. pic.twitter.com/Tw9FsiVv2R
— ANI (@ANI) September 5, 2023
G20 शिखर सम्मेलन से पहले तैयार किए गए अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा “भारत के लिए यह गौरवशाली पल है, जब हम G20 की अध्यक्षता कर रहे हैं और एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य, वसुधैव कुटुम्बकम् के सोच को लेकर इसका आयोजन कर रहे हैं। 60 शहरों में 200 से अधिक बैठकों में हजारों अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। दिल्ली में 78 स्थानों पर UHD और 4K कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं। हमने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर बनाने का प्रयास किया है। यमुना, गंगा, गोदावरी और सभी नदियों पर इनके नाम रखे गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए हमने 50 से 300 सीटर वाला एक हॉल बनाया है।
#WATCH | G20 Summit | On International Media Centre prepared ahead of the G20 Summit, Union I&B Minister Anurag Thakur says, "It is a prestigious moment for India to hold the presidency of the G20. And we have made preparations around the theme of 'Vasudhaiva Kutumbakam'.… pic.twitter.com/3zQMQaDc5V
— ANI (@ANI) September 5, 2023