Home Meerut विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा के स्टैचू से भाला चोरी होने की खबर...

विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा के स्टैचू से भाला चोरी होने की खबर फर्जी !, पढ़िए पूरी खबर

विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा के स्टैचू से भाला चोरी होने की खबर फर्जी ! मेरठ विकास प्राधिकरण ने बदला भाला, नकली की जगह असली भाला लगाया गया।

0

शारदा न्यूज़ संवाददाता |

मेरठ। आपको बता दें हापुड़ अड्डे चौराहे से विश्व विख्यात खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के स्टैचू से भाला चोरी होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वहीं जब इन खबरों की पड़ताल की तो हकीकत खुलकर सामने आ गई। नीरज चोपड़ा के स्टेचू का भाला चोरी नहीं हुआ है बल्कि मेरठ विकास प्राधिकरण ने नकली भाला हटाकर असली भाला लगा दिया है।

 

– दीपक मीणा ( जिलाधिकारी, मेरठ )

दरअसल उद्योग बंधु की बैठक के दौरान मेरठ के संभारन्त लोगों ने नकली भाले को लेकर एतराज उठाया। इसी बैठक में डीएम के निर्देश के बाद मेरठ विकास प्राधिकरण ने यह भाले बदल दिया यह कार्रवाई करीब 2 महीना पहले अंजाम दी गई। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा के स्टैचू से भाला चोरी होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मेरठ पुलिस ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहां की चोरी की कोई घटना नहीं हुई है। बल्कि भला मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा बदला गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here