Monday, October 13, 2025
HomeAccident NewsBarabanki Accident: तेज रफ्तार कार ने 5 बाइकों को मारी टक्कर, चार...

Barabanki Accident: तेज रफ्तार कार ने 5 बाइकों को मारी टक्कर, चार घायल

– मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहा था परिवार, घायलों में दो मासूम भी शामिल

बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्यारेपुर सरैया गांव के पास अयोध्या की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी।

बाइक पर टिंकू रावत (35) अपनी पत्नी सुनीता (32), दो बेटियां नैना (4 वर्ष) और गरिमा (ढाई वर्ष), तथा साली अनीता सवार थीं। परिवार कटहरा देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था। हादसा तब हुआ जब वे परिजात युवक समिति के सामने सड़क पार कर रहे थे।

टक्कर में सुनीता, अनीता और दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। टिंकू को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। हादसे के समय टिंकू अपने गांव प्यारेपुर सरैया से हाईवे पार कर रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments