– एडीएम सिटी ने बार लाइसेंस के साथ ही होटल के रजिस्ट्रेशन की जांच का दिया आदेश
शारदा रिपोर्टर,मेरठ- होटल हारमनी इन में अवैध कैसीनों मामले में जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। होटल के बार लाइसेंस की जांच के लिए एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने आबकारी विभाग को निर्देश दिया है, जबकि सराय एक्ट में होटल हार्मनी के रजिस्ट्रेशन की पत्रावली की पुन: जांच की जा रही है।
होटल हारमनी इन एक बार फिर सुर्खियों में है। पहले यह इसके पूर्व मालिकों द्वारा कर्ज में डूबने के बाद बेचे जाने को लेकर विवाद में आया था। तो दूसरी बार पूर्व मालिकों द्वारा वर्तमान मालिकों पर धोखाधड़ी की शिकायत के बाद चर्चा में आया। लेकिन अब मामला सबसे ज्यादा चर्चा में है। यह मामला अवैध रूप से कैसीनो संचालन का है, जिसमें रोजाना करोड़ों रुपये दांव पर लगाए जा रहे थे।
पुलिस की कार्रवाई जहां सोमवार रात से इस मामले में लगातार चल रही है, वहीं अब प्रशासन भी हरकत में आया है। प्रशासन ने होटल के बार लाइसेंस की जांच फिर से करने और उसका कितना पालन हो रहा है, इसकी भी जांच करने के आदेश एडीएम सिटी बृजेश सिंह की तरफ से दिए गए हैं। यही नहीं उन्होंने अपने कार्यालय में मौजूद सराय एक्ट के तहत हुए होटल हारमनी के रजिस्ट्रेश की फाइल भी तलब करते हुए उस पर पुन: जांच बैठा दी है। माना जा रहा है कि पुलिस प्रशासन होटल हारमनी इन पर अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
होटल ही नहीं कोठियों में भी सजी हैं कैसीनो टेबल