Home CRIME NEWS CASINO BUSTED IN MEERUT: हारमनी में अवैध कैसीनो मामले में प्रशासन ने...

CASINO BUSTED IN MEERUT: हारमनी में अवैध कैसीनो मामले में प्रशासन ने बैठाई जांच

0

– एडीएम सिटी ने बार लाइसेंस के साथ ही होटल के रजिस्ट्रेशन की जांच का दिया आदेश


शारदा रिपोर्टर,मेरठ- होटल हारमनी इन में अवैध कैसीनों मामले में जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। होटल के बार लाइसेंस की जांच के लिए एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने आबकारी विभाग को निर्देश दिया है, जबकि सराय एक्ट में होटल हार्मनी के रजिस्ट्रेशन की पत्रावली की पुन: जांच की जा रही है।

होटल हारमनी इन एक बार फिर सुर्खियों में है। पहले यह इसके पूर्व मालिकों द्वारा कर्ज में डूबने के बाद बेचे जाने को लेकर विवाद में आया था। तो दूसरी बार पूर्व मालिकों द्वारा वर्तमान मालिकों पर धोखाधड़ी की शिकायत के बाद चर्चा में आया। लेकिन अब मामला सबसे ज्यादा चर्चा में है। यह मामला अवैध रूप से कैसीनो संचालन का है, जिसमें रोजाना करोड़ों रुपये दांव पर लगाए जा रहे थे।

पुलिस की कार्रवाई जहां सोमवार रात से इस मामले में लगातार चल रही है, वहीं अब प्रशासन भी हरकत में आया है। प्रशासन ने होटल के बार लाइसेंस की जांच फिर से करने और उसका कितना पालन हो रहा है, इसकी भी जांच करने के आदेश एडीएम सिटी बृजेश सिंह की तरफ से दिए गए हैं। यही नहीं उन्होंने अपने कार्यालय में मौजूद सराय एक्ट के तहत हुए होटल हारमनी के रजिस्ट्रेश की फाइल भी तलब करते हुए उस पर पुन: जांच बैठा दी है। माना जा रहा है कि पुलिस प्रशासन होटल हारमनी इन पर अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

होटल ही नहीं कोठियों में भी सजी हैं कैसीनो टेबल

 

मेरठ अब जुए की लत में डूबा नजर आ रहा है। हारमनी इन में कैसीनो संचालन की पोल क्या खुली, शहर के धन्नासेठों की पोल खुलनी शुरू हो गई है। अब दबी जुबान से इन धन्नासेठों के साथ बैठने वाले इनके काले सच को उजागर करने लगे हैं। इन लोगों की मानें तो होटलों में तो चोरी छिपे कैसीनों संचालित हैं ही, लेकिन अहम बात ये है कि कैसीनो टेबल की महफिल यहां कई बड़े धन्नासेठो की कोठियों में भी सजती है। जहां पर लाखों के दांव लगाए जाते हैं। कोठी के बंद दरवाजों के पीछे मित्रों के साथ ही नहीं बल्कि दूर-दराज के लोगों को बुलाकर भी वहां महफिल सजती है।

दीपावली पर होगा करोड़ों का जुआं और सट्टा

होटल हारमनी इन पर इन दिनों कैसीनो दीवाली की तैयारी के साथ शुरू किया गया था। दीवाली के दिन यहां पर विशेष बुकिंग के साथ करीब सौ करोड़ के दांव लगने थे। लेकिन यहां यह भी बताना जरूरी है कि सिर्फ हारमनी ही नहीं, बल्कि और भी कई बड़े होटल जो कि हर साल दीवाली पर अपने यहां जुए की महफिल सजाते हुए मोटा दांव लगवाते हैं, उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी थी। लेकिन पुलिस की सक्रियता से अब सभी के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here