– रेकी कर चोरी और लूट की वारदात को देता था अंजाम
बागपत। बागपत की चांदीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश अलग-अलग क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा था।
थाना चांदीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए ढिकोली गांव के पास एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बदमाश ने खट्टा प्रहलादपुर गांव से किसान मकान में बंधी दो भैंस चोरी की थी और लहचौड़ा गांव में प्राथमिक विद्यालय में चोरी घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से चोरी किया हुआ एक सिलेंडर और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू पर थाना चांदीनगर थाने में 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उप निरीक्षक शिवकुमार ने बताया की चेकिंग अभियान के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार करते हुए दो चोरी की घटनाओं का खुलासा किया गया है।