Sunday, April 20, 2025
HomeCRIME NEWSआसिफ ने आशीष बनकर छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया, रिपोर्ट दर्ज, हिरासत...

आसिफ ने आशीष बनकर छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया, रिपोर्ट दर्ज, हिरासत में आरोपी आसिफ कुरैशी

– फर्जी आधार कार्ड दिखा होटल में लिया कमरा, लूटी आबरू।


बरेली। दूसरे समुदाय के युवक ने पहचान छिपाकर स्नातक की छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया। फरीदपुर में हाईवे किनारे स्थित होटल में ले जाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। पहचान छिपाने के लिए उसने फर्जी आधार कार्ड बनवा रखा था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी आसिफ कुरैशी को हिरासत में लिया है। घटना की सूचना पर बृहस्पतिवार को थाने पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकतार्ओं ने प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

भुता थाना क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की छात्रा फरीदपुर के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ती है। कस्बा के मोहल्ला इसी दौरान लाइनपार मठिया निवासी आसिफ कुरैशी से उसकी मुलाकात हुई। आसिफ ने धर्म व नाम छिपाकर छात्रा को अपना नाम आशीष साहू बताया। उसे प्रेमजाल में फंसाने के लिए फर्जी आधार कार्ड भी दिखाया। वह छात्रा को भरोसे में लेकर बृहस्पतिवार को हाईवे के पास एक होटल में ले गया। वहां उसका शारीरिक शोषण किया।

पीड़ित छात्रा को जब इसकी हकीकत पता लगी तो उसने विरोध किया। मामला थाने तक पहुंचा तो आरोपी ने आशीष साहू नाम का फर्जी आधार कार्ड दिखाकर पुलिस को भी घंटों छकाया। उसने होटल में कमरा भी फर्जी आधार कार्ड दिखाकर ही लिया था। पुलिस की जांच में असलियत सामने आई। पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट, दुष्कर्म, धर्म व नाम छिपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

फरीदपुर इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments