– बिना फायर एनओसी के चल रहा था शोरूम, दीवार तोड़कर पांच घंटे में काबू पाया
पीलीभीत। सुनहरी मस्जिद चौराहे के पास स्थित रिलैक्सो शोरूम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में 5 घंटे का समय लगा। शोरूम में फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं थे।
कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। शोरूम के पीछे स्थित गोदाम में बड़ी मात्रा में जूतों का स्टॉक रखा था। आग शोरूम से गोदाम तक फैल गई। दमकल विभाग के मुख्य अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि भवन में प्रवेश का सिर्फ एक रास्ता था। वह भी आग की चपेट में था। टीम को पड़ोसी दुकान की दीवार काटकर आग बुझानी पड़ी।
जांच में पता चला कि इस कॉमर्शियल बिल्डिंग के पास दमकल विभाग की एनओसी नहीं थी। नियमों के अनुसार कॉमर्शियल बिल्डिंग के लिए फायर ठडउ अनिवार्य है। इसमें फायर सेफ्टी उपकरण, वैकल्पिक रास्ते और सेटबैक की जांच की जाती है। शोरूम में वेंटिलेशन की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।