– बुझ गया घर का इकलौता चिराग, दोनों परीक्षा देने जा रहे थे, दूसरा गंभीर
गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के यादव बस्ती के समीप ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस दौरान स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने ढाई घंटे तक मार्ग जाम किए रखा।
रामवृक्ष का पूरा रेवतीपुर निवासी उपेंद्र यादव (20) अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से अपने चचेरे भाई गोलू यादव (17) के साथ बिहार स्थित पटना में परीक्षा देने जा रहे थे, तभी घर के सामने ताड़ीघाट बारा मार्ग 124 सी पर बारा की तरफ जा रही टेलर की चपेट गए। बताते हैं कि टक्कर के बाद स्कूटी खड़े ट्रैक्टर में जाकर भिड़ गई। जिससे उपेंद्र की मौत हो गई। जबकि गोलू यादव घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा लाया गया। जहां से सदर अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक उपेंद्र की मां गीता देवी और अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हाईवे जाम कर दिया। करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
घटना की सूचना पर एसडीएम लोकेश कुमार, सीओ रामकृष्ण तिवारी सहित सर्किल के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने परिजनों को काफी समझा-बुझाकर शांत कराया। आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव को पुलिस को सौंपने को राजी हुए। मृतक उपेंद्र के पिता मन्नू यादव ने बताया कि उपेंद्र उनका एकलौता बेटा था। वह बीए का छात्र था और एनसीसी में भी दाखिला लिया था।
उन्होंने बिलखते हुए कहा कि परिवार का चिराग बुझ गया। एसडीएम लोकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।