नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सरकारी एवं निजी संस्थानों में आईटीआई पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 12 मई 2025 से शुरू हो रही है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं वे आज से ही आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया जायेगा जिससे आप सीधे ही फॉर्म भर सकते हैं। आॅनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 5 जून 2025 तय की गई है।
यूपी आईटीआई फॉर्म भरने के लिए पात्रता: आईटीआई की विभिन्न ब्रांचेज में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/ संस्थान से 8वीं या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 31 जुलाई 2011 के बाद न हुआ हो। न्यूनतम आयु में किसी भी छात्र को छूट प्रदान नहीं की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस: जो भी छात्र-छात्राएं यूपी आईटीआई में एडमिशन के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं वे स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से बच सकते हैं। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-यूपी आईटीआई आॅनलाइन फॉर्म 2025 भरने के लिए सर्वप्रथम पोर्टल पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर आॅनलाइन आवेदन करें टैब पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण पूरा करें। रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अपूर्ण आवेदन पत्र को पूर्ण करें” लिंक पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।