– दो गंभीर घायल, कार के पुर्जे सड़क पर बिखरे, बॉडी काटकर निकाले शव।
बलिया। देर रात बेकाबू मारूति-800 कार सड़क किनारे मकान में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की पूरी बॉडी पिचक गई। कार में सवार 4 दोस्त अंदर ही कुचल गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हैं।


