– दरोगा बोला पिता को थाने भेजो, वरना जान नहीं बचेगी, खेत में लटका मिला शव।
अमरोहा। पुलिस की धमकी से परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली। दरोगा ने फोन करके उसके बेटे से कहा- एक घंटे के भीतर पिता को थाने भेजो, वरना गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर देंगे। अगर बचाना है तो उन्हें थाने भेज दो, नहीं तो जान नहीं बचेगी। किसान के बेटे ने खेत जाकर पिता को पूरी बात बताई, फिर वापस घर आ गया। इसके करीब एक घंटे बाद किसान ने खेत में पेड़ से लटक कर जान दे दी। कुछ देर बाद बेटा खेत पहुंचा तो शव को फंदे से लटका देखा।
सूचना मिलते ही परिजनों और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घटना बुधवार दोपहर की रहरा थाना क्षेत्र के खैलिया पट्टी गांव की है। दरअसल, मारपीट के मामले में किसान का नाम आया था।
किसान के बेटे धर्मपाल का कहना है कि थाना केला देवी के दरोगा मनोज कुमार ने फोन करके धमकी दी। जिसकी वजह से पिता की आत्महत्या कर ली। बातचीत का आॅडियो भी सामने आया है।
खैलिया पट्टी गांव में किसान छोटेलाल (50) अपने परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार को वह केला देवी थाना क्षेत्र के गांव निबोरा स्थित अपनी ससुराल गए थे। वहां ससुराल वालों के साथ शराब पी। इस बीच चचेरे साले सूरत से मजाक-मजाक में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर साले ने छोटेलाल की पिटाई कर दी।
ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। इस दौरान छोटेलाल ने गुस्से में कहा- साले, तुझे जान से मार दूंगा, तू बचेगा नहीं। इसके बाद वहां हंगामा होने लगा। ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे सभी लोगों को थाने लेकर आई। जहां लिखा-पढ़ी के बाद सबको छोड़ दिया गया। जिसके बाद छोटेलाल शाम को वह घर लौट आए।
बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे थाना केला देवी के एसएसआई का फोन मृतक के बेटे धर्मपाल के पास आया। आरोप है कि एसएसआई ने धमकी दी।