spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident Newsएंबुलेंस और रोडवेज बस की टक्कर

एंबुलेंस और रोडवेज बस की टक्कर

-

– एंबुलेंस और रोडवेज बस की टक्कर में दो स्वास्थ्यकर्मी घायल


बलरामपुर। सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार सुबह करीब 4 बजे तुलसीपुर तहसील के गैसड़ी थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ, जब इमरजेंसी सेवा देने जा रही एक एंबुलेंस की टक्कर रोडवेज बस से हो गई। हादसे में दो स्वास्थ्यकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना ग्राम मटेहना बसंतपुर के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, एंबुलेंस गैसड़ी से तुलसीपुर की ओर जा रही थी, जबकि बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस तुलसीपुर से बलरामपुर की दिशा में आ रही थी। इसी दौरान दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में एंबुलेंस चालक आलोक कुमार शुक्ला (निवासी मझौववा त्रिलोकपुर, सिद्धार्थ नगर) और मेडिकल टेक्नीशियन अजीत कुमार यादव (निवासी मनकौरा, इकौना, बहराइच) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से बाहर निकाला गया।

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर लाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts