Friday, July 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटे सभी विभाग

कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटे सभी विभाग

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सावन माह में चलने वाली कांवड़ यात्राओं की तैयारियां मेरठ में धरातल पर दिखनी शुरू हो गई है। प्रशासन द्वाराव्यवस्था बनाने के लिए शहर को सेक्टर में बांटा गया है। जिस से यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से संपन्र कराया जा सके।

दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य जगहों पर जाने वाले शिवभक्त बड़ी संख्या में एनएच 58 से होकर गुजरते हैं । ऐसे में उनके लिए उचित व्यवस्था की जिम्मेदारी में प्रशासन लग गया है। इसके अलावा जहां एनसीआरटीसी द्वारा कार्य किए जा रहे हैं वहां भी ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं जिस से शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो।

मोदीपुरम में भी शिवभक्तों के लिए शिविर लगने शुरू हो गए हैं। सुरक्षा की द्वष्टि से अन्य कुछ कार्य जैसे बिजली के खंभों को ढकना आदि कार्य भी संबंधित विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। ताकि कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

कांवड़ यात्रा में रेपिड रेल के कार्य से कोई शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए एनसीआरटीसी भी व्यवस्था बनाने में लगा है। जहां कहीं खड्डे या अन्य किसी कारण से डाइवर्जन है , उसको सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments