- सुबह-सुबह मतदाताओं के दर पर पहुंचा परिवर्तन पैनल।
- अलेक्जेंडर क्लब चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने मतदान के रूप में मांगा आशीर्वाद।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। अलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब के द्विवार्षिक चुनाव में शनिवार को क्लब के परिवर्तन परिवार की टीम ने अपने सभी उम्मीदवारों के साथ सवेरे-सवेरे मतदाताओं के घरों पर जाकर हाजिरी लगाई।
गढ़ रोड, शास्त्री नगर, साकेत, सदर बाजार, आबू लेन मार्केट और सूरज कुंड रोड के आस-पास का क्षेत्र परिवर्तन पैनल के प्रत्याशियों ने मतदाताओं के संपर्क किया। इस दौरान परिवार परिवर्तन टीम के सभी उम्मीदवार मौजूद थे। सभी उम्मीदवारों का इस क्षेत्र में रहने वाले सभी वोटर सदस्यों ने अपना आशीर्वाद दिया और विजयी होने की शुभकामनाएं परिवर्तन परिवार की टीम को दी।
इस अवसर पर टीम परिवर्तन परिवार के सभी उम्मीदवारों के साथ उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे जेपी अग्रवाल, सचिव संजय कुमार और कोषाध्यक्ष राहुल दास के अलावा कार्यकारिणी सदस्य अंशुल अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, सीए कमल अग्रवाल, करण अरविन्द जैन (लाली), निमिष खेत्रपाल (निशु), जय शंकर, ओम रस्तोगी (सुधीर रजबन), राम कुमार गुप्ता (खेमा), शैलेन्द्र रस्तोगी, सिद्धांत अग्रवाल, सौरभ अरोड़ा (दिव्या पम्प्स), उमेश अग्रवाल शारदा आदि के साथ बड़ी संख्या मे क्लब सदस्य मौजूद रहे।