Home Education News दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मेरठ...

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मेरठ में अलर्ट

0
बम से उड़ाने की धमकी के बाद दिल्ली में तैनात पुलिस

– शहर के सभी प्रमुख स्कूलों के आसपास बढ़ी पुलिस गतिविधि, खुफिया विभाग अलर्ट


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद लखनऊ के स्कूलों को लेकर भी ऐसी धमकी मिली है। इसके बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी हो गया। मेरठ में भी पुलिस प्रशासन ने सभी स्कूलों के आसपास गतिविधि बढ़ाते हुए खुफिया विभाग को भी सतर्क कर दिया है।

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिनमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी मिली है। जिसमें डीपीएस, एमिटी, मदर मैरी स्कूल समेत कई बड़े स्कूल शामिल हैं। बम की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग का दस्ता भी मौके पर पहुंचा। स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि अभी तक कुछ नहीं मिला है। दमकल विभाग ने बताया कि अब तक दिल्ली फायर सर्विस को स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में 97 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं। वहीं, जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये ईमेल कहां से भेजे गए हैं। प्राथमिक जांच में जानकारी सामने आई है कि धमकी का ईमेल रूस से आया है।

दिल्ली के बाद लखनऊ के स्कूलों को लेकर भी ऐसी ही धमकी मिली है। जिसके बाद लखनऊ में भी सर्च अभियान शुरू हो गया है। इन सबके शासन स्तर से पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है। मेरठ पुलिस प्रशासन ने भी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में होने के कारण शहर में चौकसी बढ़ा दी है। प्रत्येक संदिग्ध पर जहां नजर रखी जा रही है। वहीं स्कूल कालेजों के साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड आदि के साथ मॉल आदि पर भी नजर रखी जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here