Home Meerut एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी...

एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी पर सौंपा ज्ञापन

0
मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी पर सौंपा ज्ञापन

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ऐसा करने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी एवं जिलाध्यक्ष फहीम चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में एआईएमआईएम पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलक्ट्रेट में जुटे और मोहम्मद साहब की शान में गुस्तखी करने वाले महन्त रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी को लेकर जिला व महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपा गया।

14 अगस्त को नासिक महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज द्वारा मोहम्मद साहब की शान में विवादित ब्यान व अपशब्द बोले जाने से हिन्दुस्तान के मुसलमानों शांतिप्रिय व इंसाफ पसंद लोगो की भावनाएं आहत हुई हैं और गुस्सा एवं रोष है। क्योंकि मोहम्मद साहब ने पूरा जीवन शांति भाईचारा इंसानियत व वतनपरस्ती का संदेश पूरी दुनिया के सभी धर्मों के लोगों को दिया और विश्व में सभी समाज के लोगो ने उनको पैगंबर, मेसेंजर आॅफ गॉड माना है। पूरी दुनिया मोहम्मद साहब का एहतराम वे सम्मान करती है।
परन्तु रामगिरी महाराज व पूर्व में भी अनेकों इस तरह के मानसिक बीमार लोगों द्वारा मोहम्मद साहब के बारे में गलत बयानबाजी की जाती रही है। कहीं न कहीं इस तरह के लोगो को संगठनों और सरकारों का सरंक्षण प्राप्त होता रहा है। इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी रामगिरी की गिरफ़्तारी नही की जा रही है।

मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन मेरठ रामगिरी की गिरफ्तारी की मांग करती है और भविष्य में भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करती है।

इस दौरान हसमुद्दीन सैफी, फुरकान खरदोनी, नईम अहमद, शाहरुख अंसारी, कमालुद्दीन सैफी, मुनव्वर तोमर, दानिश चोहान, खालिद तस्लीम, समशाद अंसारी, फहीम अंसारी यासर अंसारी फजल करीम (पार्षद) गुड्डू अंसारी (पार्षद), नदीम अंसारी, इरशाद मंत्री आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here