Home Meerut बच्चा चोरी में युवक को फंसाने का आरोप

बच्चा चोरी में युवक को फंसाने का आरोप

0
बच्चा चोरी में युवक को फंसाने का आरोप

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दो दिन पहले लालकुर्ती थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी और नकली करेंसी के मामले में भावनपुर के एक युवक को झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को आरोपी के परिजनों ने भाकियू के साथ कप्तान आॅफिस पर हंगामा कर दिया। पीड़ितों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

भावनपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर औरंगाबाद निवासी सौरव पंवार के साथ भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ता सोमवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचे। सौरव ने बताया कि बीती एक मई को लालकुर्ती पैंठ से चोरी हुए बच्चे की बरामदगी के बाद पुलिस ने बच्चा चोर और नकली करेंसी बाजार में खपाने वाले गैंग का खुलासा किया। लेकिन, इस गैंग के बदमाशों के कहने पर पुलिस ने उसके भाई शिवम का नाम भी मुकदमे में शामिल कर लिया।

 

आरोप है कि पुलिस ने अपराधियों के कहने पर कई लोगों को उठाया और सभी से मोटी रकम वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया। जिसने पुलिस को घूस नहीं दी उसे मुकदमे में अपराधी बनाकर जेल भेज दिया गया। सौरव ने कहा कि जिस समय पुलिस घटना का होना बता रही है, उस समय उसका भाई गांव में अपने घर में मौजूद था।

भाकियू कार्यकतार्ओं ने दावा किया कि यदि पुलिस जांच में शिवम दोषी पाया जाता है तो वह उसे खुद कप्तान के सामने पेश करके जेल भिजवा देंगे। जिस पर एसएसपी ने जांच का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here