Wednesday, June 25, 2025
HomeCRIME NEWSसमर गार्डन में युवक ने चाकू लहराकर फैलाई दहशत

समर गार्डन में युवक ने चाकू लहराकर फैलाई दहशत

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित समर गार्डन इलाके में एक युवक का चाकू लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जुनैद नाम का युवक बीच सड़क पर चाकू लेकर घूमता दिख रहा है। और इलाके में दहशत फैलाने का काम कर रहा है।

दो दिन बाद मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-उल-अजहा का त्यौहार मनाएंगे उससे पहले यह वीडियो सामने आने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। वीडियो में दिख रहा युवक बिना किसी डर के बीच सड़क पर खुलेआम चाकू दिखाता हुआ घूम रहा है। इससे आसपास के लोगों में भय का माहौल है।

पुलिस को वीडियो की जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है। उसकी तलाश कर उसे जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि इस तरह की हरकतों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और इस तरीके की अराजकता फैलाने वालों को जेल भेजा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments