मेरठ– अंदावली मार्ग पर शुक्रवार (1 नवंबर) सुबह बीटा गांव निवासी कुंवरपाल (32) का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। गुरूवार देर रात युवक घर से लावड़ जाने के लिए निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को जानकारी दी।
इंचौली थाना क्षेत्र के बीटा गांव निवासी कुंवरपाल उर्फ लाला 30 वर्ष पुत्र वेदराम पांच भाइयों में सबसे छोटा था। भाई महक सिंह के मुताबिक वह अविवाहित था और मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल में कार्य करता था। गुरूवार देर रात वह घर से लावड़ जाने के लिए निकला था।
बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था। शुक्रवार सुबह किसान दाता राम के खेत के पास सड़क किनारे उसका शव एक किसान ने पड़ा देखा। किसान ने पुलिस को मामले की सूचना दी। युवक का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंचे परिजनों से पुलिस ने जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने घटना की तहरीर दी।