Home Baghpat बागपत: जंगल में चारा लेने गई महिला की गला रेतकर हत्या

बागपत: जंगल में चारा लेने गई महिला की गला रेतकर हत्या

0

बागपत। बालैनी थाना क्षेत्र के मतानतनगर गांव के जंगल में चारा लेने गई फैय्याजन (55) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जिसका शव एक खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मतानतनगर गांव के रहने वाले इमरान ने बताया कि वह और उसके तीन भाई बाहर रहकर काम करते हैं, जबकि मां फैय्याजन गांव में अकेली रहती थी। बृहस्पतिवार दोपहर उसकी मां पशुओं के लिए चारा लेने खेत में गई थी। शाम करीब सात बजे पुरा-बुढ़सैनी मार्ग पर राहगीरों को श्मशान घाट के समीप उसकी मां फैय्याजन का शव पड़ा मिला, जिसकी गर्दन रेतकर हत्या की गई थी। राहगीरों ने प्रधान को बताया और प्रधान ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए।

एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एएसपी एनपी सिंह, सीओ प्रीता और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। इस मामले में एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि महिला का शव कब्जे में लेकर कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

वहीं मृतका के पुत्र इमरान ने बताया कि दौझा गांव में वह अपनी सुसराल में रहकर काम करता है। बृहस्पतिवार दोपहर अपने बच्चों के साथ मां को खर्चे के रुपये देने आया था, लेकिन मां नहीं मिली। उसने गांव के आसपास मां को तलाश किया, लेकिन वह नहीं। काफी इंतजार करने के बाद वह वापस चला गया। जिसके बाद हत्या होने की जानकारी मिली।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here