- गुड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष ने तीन सूत्रीय मांग पत्र दिया।
लखनऊ। विभिन्न समस्याओं को लेकर मुजफ्फरनगर के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक अशोक कंसल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। जिसमें गुड़ एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मित्तल ने 3 सूत्रीय मांग पत्र दिया।
मांग पत्र में कहा गया कि प्रोपराइटरशिप फर्म में पार्टनर बनाने की इजाजत दी जाए। मंडियो में दुकानों के बाहर लगाए गए चैनरो को अतिक्रमण की श्रेणी से बाहर रखा जाए। मंडी परिषद की 170वी बैठक में खाद्य तेलों पर यूजर चार्ज समाप्त किए जाने के आदेश की कॉपी की मांग की। पूर्व विधायक अशोक कंसल ने जीएसटी का सात सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को दिया। जिसमें विशेष रूप से 2017-2018 में जीएसटी विभाग द्वारा दिए गए नोटिसों को निरस्त करने की मांग की। एक व्यापारी द्वारा दूसरे व्यापारी से जीएसटी देने के बाद खरीदे गए माल पर यदि माल बेचने वाला व्यापारी जीएसटी जमा नहीं करता है तो विभाग द्वारा वह पैसा खरीदने वाले व्यापारी से वसूला जाता है जो की बिल्कुल गलत है इसमें परिवर्तन करने की मांग की गई। जीएसटी धनराशि के ऊपर ब्याज की दर 18 परसेंट बहुत ज्यादा है वह बैंकों के हिसाब से ही लेनी चाहिए। बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांग की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड़ की ऐसी क्वालिटी बनाये जो एक्सपोर्ट की जा सके। उन्होंने कहा कि हमने गुड को ओडीओपी में लिया है। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। मिलने वालों में पूर्व विधायक अशोक कंसल, संजय मित्तल और अनिल गोयल बाबरी वाले रहे।