Friday, May 9, 2025
HomeCRIME NEWS25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस पर फायरिंग का आरोपी पैर में गोली लगने से घायल, तमंचा और बाइक बरामद


गाजियाबाद। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। स्वाट टीम और क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि फैसल गैंग का सदस्य अरकस आॅर्डिनेंस फैक्ट्री एरिया में वारदात की योजना बना रहा है।

पुलिस टीम ने जब संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो वह मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा। इस दौरान उसकी बाइक फिसल गई। अरकस ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अरकस के पैर में गोली लग गई।

गिरफ्तार आरोपी अरकस (21) झील वाली मस्जिद के पास, मोहल्ला कच्ची सराय, मुरादनगर का रहने वाला है। वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने आरोपी से 0.315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments