spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsMEERUT ACCIDENT NEWS: भैंसा बुग्गी से टकराकर बाइक सवार की मौत

MEERUT ACCIDENT NEWS: भैंसा बुग्गी से टकराकर बाइक सवार की मौत

मेरठ में भैंसा बुग्गी से टकराकर एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मुजफ्फनगर निवासी युवक मेरठ में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। शुक्रवार सुबह वह वापस अपने घर लौट रहा था। तभी अचानक मवाना थाना अंतर्गत नंगला चांद के पेट्रोल पंप के पास सामने से आई भैंसा-बुग्गी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सोनू लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया।

-

शारदा रिपोर्टर,मेरठ– रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहे बाइक सवार युवक को भैंसा-बुग्गी ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। फलावदा पुलिस ने उसे मवाना के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुज्जफरनगर के शाहपुर थानाक्षेत्र के बसधाडा गांव का सोनू कुमार पुत्र गोपाल फलावदा थानाक्षेत्र के ग्राम नंगला में रिश्तेदारी में आया हुआ था। शुक्रवार सुबह वह बाइक से रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहा था। बाइक फलावदा थाना क्षेत्र में नंगला चांद के पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो सामने से आई भैंसा-बुग्गी ने बाइक में टक्कर मार दी। सोनू लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया।

सूचना पर पहुंची फलावदा पुलिस उसे लेकर मवाना के सीएचसी लेकर पहुंची लेकिन तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सोनू के परिजनों को सूचना दी तो वह मेरठ आ गए। सोनू की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फलावदा थाना प्रभारी का कहना है टक्कर मारने वाली भैंसा-बुग्गी के बारे में अभी जानकारी नहीं हो पाई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts