Home CRIME NEWS MEERUT CRIME: मुठभेड में गौकश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

MEERUT CRIME: मुठभेड में गौकश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

गौकशी की घटना में फरार चल रहे आरोपी को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।

1
0

शारदा रिपोर्टर, मेरठ– मवाना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस की गौकशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक गौकश के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया और पकड़ा गया। उसके दो अन्य साथी भी पुलिस ने कांबिंग के बाद अरेस्ट किए हैं। इनके नाम आकाश, गोपाल और आलोक हैं। तीनों ही आरोपी दिल्ली पहाड़गंज के रहने वाले हैं। मेरठ और आसपास के इलाकों में जाकर बैलों को काटते थे। हाल में 5 नवंबर को तीनों ने तिगरी गांव मवाना में खेतों में बैलों का कटान किया था।

गुरुवार देर रात पुलिस तिगरी गांव अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक जाती दिखी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। पुलिस ने चेकिंग के लिए बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। वे रुके नहीं बल्कि बाइक मुबारकपुर गांव की तरफ दौड़ा दी। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया। बाइक सवारों ने पुलिस पर फायर कर दिया। तब पुलिस की तरफ से बचाव हुई फायरिंग में गोली बाइक सवार एक युवक के पैर में लग गई। वो वहीं गिर पड़ा उसके अन्य दोनों साथी भाग गए।

पुलिस ने घायल युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान बदमाश आकाश निवासी पहाड़गंज दिल्ली के रूप में हुई। पूछताछ में उसने अपने दोनों साथी आलोक और गोपाल का नाम बताया। पुलिस ने उन्हें भी घेरकर अरेस्ट कर लिया। इन तीनों लोगों ने बताया कि हम बंजारे हैं। हमारा कोई परमानेंट ठिकाना नहीं है। हम जगह बदलकर रहते हैं।
पूछताछ में पता चला कि आकाश, गोपाल और आलोक तीनों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन तीनों ने 5 नवंबर 2024 को तिगरी गांव के खेतों में 3 बैलों को काटकर गौ हत्या की थी। इस मामले में मवाना थाने में पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि आकाश पर दो, आलोक पर दो और गोपाल पर भी दो मुकदमे मवाना थाने में दर्ज हैं। इसके अलावा भी पुलिस इनके अन्य क्राइम रिकार्ड को खंगाल रही है। इनके पास तमंचा, कारतूस, खोखा और बाइक बरामद की है। इनके दूसरे साथियों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। इन तीनों ने मेरठ के अपने तीन साथियों के भी नाम बताए हैं जो गोकशी में इनका साथ देते थे। पुलिस उनकी तलाश में भी जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here