Home Education News प्राईमरी विंग इण्टर कॉलेज में फैशन शो का आयोजन

प्राईमरी विंग इण्टर कॉलेज में फैशन शो का आयोजन

0
प्राईमरी विंग इण्टर कॉलेज में फैशन शो का आयोजन

मेरठ– आज (8 नवंबर) सेन्ट जोजफ इण्टर कॉलिज में प्राईमरी विंग में फैशन शो का आयोजन किया। जिसमें सभी छोटे बच्चे सुन्दर वेशभूषा में फौजी, सिपाही, पुलिस, कश्मीरी, राजस्थानी, पंजीबी, किसान स्पाइडर-मैन बनकर आये। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार, उप प्रधानाचार्य जौन इरविन बैन्थम, सिस्टर सुनीता धर्मेन्द्र मार्टिन, लक्ष्मी रानी निर्णायक मडंल में रहे और बच्चों को प्रोत्साहित किया, ललिता डोमनिक, शाहरूख, पास्किन, सोनिया, निशा मैम का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here