गौकशी के खिलाफ बोलने वाले आसिफ की गोली मार कर हत्या।
पांच साल पहले भाई दिलशाद भारती की हुई थी हत्या।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ में शनिवार को ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के ऊंचा सद्दीक नगर के रहने वाले आसिफ भारती की उसके घर के बाहर ही गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई है।
दरअसल बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े बाइक सवार आसिफ के घर के बाहर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करके भाग गए। घायल हालत में परिजन फौरन आसिफ को सुशीला जसंवत राय अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई है। वहीं दिनदहाड़े हुई घटना से पूरे इलाके में दहशत मची हुई है। मृतक आसिफ एक महीने पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। आसिफ पुलिस का मुखबिर था।
गोकशों की सूचना पुलिस को देता था। इसलिए इलाके के तमाम कसाई उससे दुश्मनी रखते हैं। मृतक आसिफ खुद को भाजपा नेता औरगोरक्षा दल का सदस्य बताता था। 5 साल पहले आसिफ के भाई दिलशाद की भी इसी तरह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।