– मकान मालिक समेत तीन घायल, बुजुर्ग गंभीर, आवाज सुनकर पहुंचे लोग।
सुलतानपुर। कूरेभार थाना क्षेत्र के धनपतगंज-कूरेभार सड़क मार्ग पर मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। भटवारा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर में जा घुसी। इस दुर्घटना में घर के मालिक सहित तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह घटना मंगलवार देर रात तब हुई जब यूपी 32 डीडी 2424 नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर भटवारा गांव में हरीराम यादव के घर में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के समय घर के बाहर टीन शेड के नीचे सो रहे 60 वर्षीय हरीराम यादव कार की चपेट में आने से घायल हो गए। कार में सवार दो युवक, जिनकी पहचान राजन मिश्रा (निवासी मधुकरा का पुरवा) और एक अन्य अज्ञात युवक के रूप में हुई है, वे भी घायल हुए। तेज टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
ग्रामीणों की सूचना पर कूरेभार पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार के दरवाजे काटकर अंदर फंसे युवकों को बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से वाहन चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस हादसे में हरीराम यादव के घर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टीन शेड, दीवार और घर के अंदर रखे सामान को भी भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया था।
कूरेभार पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना ही इस हादसे का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


