शारदा रिपोर्टर मेरठ। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में गौकशी की सूचना पर की गई पुलिस कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ हो गई। गौकशी में प्रयुक्त उपकरणों की बरामदगी के समय पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से गौकशी के उपकरणों के साथ दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को चौकी क्षेत्र आसिफाबाद में एक मकान में गौकशी की सूचना मिली थी। मौके पर जांच के दौरान करीब 10 किलो गौमांस बरामद हुआ, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
जांच के दौरान गौकशी में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें फारुख, नजाकत, अरसद, शाहरुख, रज्जाक, उस्मान और रज्जाक की पत्नी शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी रज्जाक और उस्मान ने झब्बापुरी के जंगल में गौकशी में प्रयुक्त औजार छिपाने की बात कबूल की। पुलिस टीम जब दोनों को निशानदेही पर जंगल में लेकर पहुंची, तो औजारों के साथ छिपाए गए तमंचे निकालते समय आरोपियों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें रज्जाक के बाएं पैर और उस्मान के दाहिने पैर में गोली लग गई। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर सीएचसी परीक्षितगढ़ भेजा गया।
पुलिस ने मौके से दो तमंचे दो खोखा कारतूस, एक बड़ा दाव, तीन बड़ी छुरियां, एक लकड़ी का गुटका और एक थैला बरामद किया है। थानाध्यक्ष सुदीश सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है।


