spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBijnorBijnor News: डीएम ने देर रात रैन बसेरों का निरीक्षण किया, व्यवस्था...

Bijnor News: डीएम ने देर रात रैन बसेरों का निरीक्षण किया, व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए

-

– अधिकारियों को अलाव जलाने, रैन बसेरों में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

बिजनौर। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर देर रात रैन बसेरों और शहर के मुख्य चौराहों पर जलाए जाने वाले अलाव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को रैन बसेरों में बेहतर व्यवस्था और चौराहों पर नियमित अलाव जलाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने सबसे पहले इंदिरा बाल भवन के पास संचालित नगर पालिका परिषद बिजनौर के रैन बसेरे का दौरा किया। उन्होंने वहां रात में रुकने वाले लोगों के लिए लिहाफ, गद्दे और बिस्तरों सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

 

 

डीएम ने निर्देश दिए कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए रैन बसेरे में ठहरने वाले यात्रियों और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं अद्यतन रखी जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके बाद, जिलाधिकारी ने बिजनौर शहर के मुख्य चौराहों जैसे रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नगर पालिका चौक, शक्ति चौक, जजी चौक और जानी का चौराहा सहित अलाव जलाने के लिए चयनित स्थानों का निरीक्षण किया।

उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी चौराहों पर नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, यदि रात में कोई असहाय व्यक्ति या यात्री सहायता योग्य पाया जाए, तो तत्काल उसके रैन बसेरे में ठहरने की व्यवस्था की जाए।

जिलाधिकारी ने जिले के सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में कोई भी लाचार या परदेसी व्यक्ति ठंड में ठिठुरता हुआ नहीं मिलना चाहिए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका बिजनौर के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार और पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts