spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsमेरठ: 50 से अधिक पौधों को छात्रों ने गोद लिया

मेरठ: 50 से अधिक पौधों को छात्रों ने गोद लिया

-

– तिलक पत्रकारिता स्कूल के छात्रों ने लिया संरक्षण का संकल्प।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में हर सप्ताह आयोजित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम वीकेंड अभिव्यक्ति का आयोजन इस सप्ताह भी उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता और क्विज के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विशेष पौधारोपण अभियान भी सम्पन्न हुआ।

 

 

इस सप्ताह की भाषण प्रतियोगिता के विषय थे। एसआईआर (मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन), भारतीय संविधान, बिहार चुनाव, भारत में शादियां। छात्र-छात्राओं ने इन विषयों पर प्रभावी, तर्कपूर्ण और शोधपरक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।

प्रतियोगिता का संचालन लवकुमार सिंह ने किया, जबकि भाषणों का मूल्यांकन डॉ. मनोज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. दीपिका वर्मा, डॉ. बीनम यादव, मितेंद्र गुप्ता, ज्योति निधि सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। विशेष पौधारोपण कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वीकेंड अभिव्यक्ति के पश्चात, तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल एवं पावन चिंतन धारा के संयुक्त तत्वावधान में परिसर में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी शिक्षकों , कर्मचारियों और छात्रों ने एक-एक पौधा गोद लिया तथा उसकी नियमित देखभाल करने की शपथ भी ली।

इस अवसर पर निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने कहा कि आज वायु प्रदूषण जिस तीव्रता से बढ़ रहा है, ऐसे समय में पौधारोपण जीवनदान के समान है। पेड़ हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं—हम इन्हें पूजते हैं, ये हमें आॅक्सीजन देकर जीवन देते हैं। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि जिस पौधे को हमने लगाया है, उसकी देखभाल परिवार के सदस्य की तरह करें। इस अभियान में 50 से अधिक पौधे—नीम, पिलखान, जामुन, बरगद, गुलमोहर, मौला आदि—रोपे गए।

छात्रों ने पौधों की पहचान, उनकी उपयोगिता और संरक्षण के महत्व पर चर्चा भी की। पावन चिंतन धारा आश्रम के ट्रस्टी ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल का यह संयुक्त कार्यक्रम न केवल छात्रों की रचनात्मकता और समझ को बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी जिम्मेदारी को भी मजबूत करने वाला साबित हुआ। वीकेंड अभिव्यक्ति और पौधारोपण अभियान दोनों ही गतिविधियाँ नैतिक, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को सशक्त बनाने का संदेश देती हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts