spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut: प्रदूषण का टूट रहा कहर, सर्द हवा में घुल रहा जहर

Meerut: प्रदूषण का टूट रहा कहर, सर्द हवा में घुल रहा जहर

-

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार सुबह मेरठ का अदक 290 से ऊपर दर्ज हुआ जबकि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है।

पश्चिमी यूपी में सर्द हवाओं का दौर जारी है, लेकिन इन हवाओं से राहत मिलने के बजाय लोगों की परेशानी और बढ़ रही है। मेरठ समेत एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। बुधवार सुबह 11 बजे तक मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (अदक) 290 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। धूप निकलने के बाद भी वातावरण में धुंध और स्मॉग बना रहा।

तेज हवा चलने के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा। शहर के कई हिस्सों में कूड़ा जलाने और धूल उड़ने से हवा और प्रदूषित हो रही है। ग्रेप (ॠफअढ) सिस्टम लागू होने के बाद भी प्रदूषण पर नियंत्रण होता नहीं दिख रहा। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीमें निरीक्षण तो कर रही हैं, लेकिन जमीन पर असर सीमित है।

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि फिलहाल मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। नवंबर के मध्य से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट बढ़ेगी और ठंड में इजाफा होगा। शहर में प्रदूषण के कारण लोगों को सुबह और शाम के समय बाहर निकलने में सांस लेने में तकलीफ हो रही है। कई इलाकों में बच्चे और बुजुर्ग खांसी-जुकाम की शिकायत कर रहे हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts