– पत्नी हसीन जहां की याचिका पर मांगा जवाब, अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने की बात कही।
अमरोहा। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पश्चिम बंगाल सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है। यह नोटिस शमी की अलग रह रही पत्नी हसीन जहां की उस याचिका पर जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग की है।
हसीन जहां ने कोर्ट से कहा है कि वर्तमान गुजारा भत्ता राशि उनके और बेटी के खर्चों के लिए अपर्याप्त है। सुनवाई के दौरान पीठ ने मौखिक टिप्पणी में कहा कि कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा तय की गई अंतरिम राहत की राशि काफी उचित लगती है। अदालत ने यह भी कहा कि अंतिम निर्णय से पहले दोनों पक्षों का पक्ष सुनना आवश्यक है।
इससे पहले, कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि मोहम्मद शमी अपनी पत्नी और बेटी को हर महीने कुल चार लाख रुपए बतौर गुजारा भत्ता दें। हाई कोर्ट ने हसीन जहां को हर महीने 1.50 लाख रुपए और बेटी को 2.50 लाख रुपए का गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया था।
इसी आदेश के खिलाफ अब हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और बढ़ी हुई राशि की मांग की है। दरअसल, अमरोहा के सहसपुर अलीनगर गांव निवासी मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच 2018 से विवाद चल रहा है। हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे, जिसके बाद दोनों अलग रहने लगे। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और अगली सुनवाई में दोनों पक्षों को अपना जवाब दाखिल करना होगा।



