मेरठ। अमेरिकन किड्ज स्कूल ध्यानचंद नगर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में यूकेजी के छात्र अधिराज भटनागर अव्वल रहे। 4 वर्षीय अधिराज कुशाग्र बुद्धि के हैं और देशभक्ति व धार्मिक विषयों की कहानियाँ खूब रुचि से सुनते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी सेठी एवं अध्यापिकाओं- कोमल, मनीषा मोनिका एवं आरती ने अधिराज को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।