Monday, August 11, 2025
HomeCRIME NEWSअसलम हत्याकांड: पीड़ित परिवार वालों ने एसएसपी से की शिकायत, सभी आरोपियों...

असलम हत्याकांड: पीड़ित परिवार वालों ने एसएसपी से की शिकायत, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

Meerut Aslam murder case: सोमवार को मृतक असलम की पत्नी अपनी दो बेटियों और परिवार वालों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। उसने थाना पुलिस पर बाकी आरोपियों को बचाने के आरोप लगाए और मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए सभी की गिरफ्तारी की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

  • मृतक की पत्नी अपने बच्चों को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची।
  • पीड़ित परिवार वालों ने थाना पुलिस पर लगाए आरोपियों को बचाने के आरोप।
  • मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए सभी की गिरफ्तारी की मांग की।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट में बीच सड़क पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और पिस्तौल बरामद करने के दौरान उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी मुठभेड़ में दोनों बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गए थे। घटना के दौरान मृतक अपनी दो बेटियों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। सोमवार को मृतक की पत्नी अपने बच्चों को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची और थाना पुलिस पर बाकी आरोपियों को बचाने के गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसएसपी से की।

जानकारी के अनुसार, मजीद नगर गली नंबर 3 का रहने वाला असलम अंसारी खाना बनाने का काम करता था उसका अपने भाइयों से 25 गज के मकान को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उसके भाइयों ने उसपर करीब दो महीने पहले भी गोली चलाई थी जिसमे वह बच गया था। इस दौरान असलम ने मुकदमा न करते हुए समझौता कर लिया था। वही 9 अगस्त को असलम की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने सुभान और सदान को गिरफ्तार कर लिया था उनसे पिस्तौल बरामद करने के दौरान मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस दोनो आरोपियों को जेल भेज चुकी है, वहीं सोमवार को मृतक असलम की पत्नी अपनी दो बेटियों और परिवार वालों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। उसने थाना पुलिस पर बाकी आरोपियों को बचाने के आरोप लगाए और मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए सभी की गिरफ्तारी की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments