शारदा रिपोर्टर मेरठ। बॉलीवुड और टेलीविजन उद्योग से जुड़े एक दुखद घटनाक्रम में, मेरठ शहर में रह रहे टीवी अभिनेता ललित मनचंदा ने कथित तौर पर आर्थिक परेशानियों और काम की कमी के चलते आत्महत्या कर ली। देर रात उन्होंने अपने लिसाड़ी गेट स्थित आवास पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह परिवार के सदस्यों ने उनका शव कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया, जिसके बाद पूरे घर में मातम पसर गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के उपरांत, शव परिजनों को सौंप दिया गया। सोमवार की शाम को अभिनेता का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
जानकारी के अनुसार, ललित मनचंदा पिछले करीब छह महीने से मेरठ में अपने भाई के परिवार के साथ प्रह्लादनगर इलाके में रह रहे थे। मुंबई में रहकर अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय रहे ललित ने ‘इंडिया मोस्ट वांटेड’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे कई चर्चित टीवी सीरियलों में अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाई थी। वे पिछले लगभग दस सालों से मायानगरी मुंबई में अपने करियर को संवारने का प्रयास कर रहे थे। उनकी बेटी और एक बेटा भी उनके साथ मेरठ में ही रह रहे थे।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि पिछले काफी समय से ललित को मुंबई में काम नहीं मिल रहा था। काम न मिलने की वजह से वे आर्थिक रूप से काफी परेशान थे और इसी कारण गहरे डिप्रेशन में चले गए थे। उन्हें अक्सर भविष्य की चिंता सताती रहती थी। वहीं, परिवारजनों ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद ललित अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। सुबह जब परिजन उनके लिए चाय लेकर कमरे में गए, तो अंदर का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। ललित ने कमरे में पंखे से एक चादर के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
इस मामले में परिवार की ओर से पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अभिनेता की आत्महत्या ने स्थानीय कला समुदाय और उनके जानने वालों को स्तब्ध कर दिया है।